Skip to content

Top 30 Alankar or Figure of Speech with Question and Answers

Top 30 Alankar or Figure of Speech with Question and Answers

अलंकार की परिभाषा (Alankar or Figure of Speech Definition) :

“काव्य की शोभा को बढ़ाने वाले तत्वों को अंलकार (alankar) कहते है।”

भारतीय साहित्य के अनुसार अलंकार (अलम+कार) का शाब्दिक अर्थ है- “आभूषण”। जिस प्रकार नारी की सुन्दरता या लावण्यता गहनों यानी अलंकारों (alankar) से बढ़ती है, ठीक उसी प्रकार हिन्दी काव्य में भाषा को सुंदर बनाने के लिए अंलकारों का प्रयोग किया जाता है।

Alankar (Figure of Speech) with Question and Answers :

1. “मैया मैं तो चन्द्र खिलौना लैहों” में कौन सा अलंकार है?

(A) रूपक

(B) संदेह

(C) श्लेष

(D) उपमा

2. “आगे नदिया पड़ी अपार, घोड़ा कैसे उतरे पार।

राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार।” में कौन सा अलंकार है ?

(A) अतिशयोक्ति

(B) मानवीकरण

(C) संदेह

(D) उत्प्रेक्षा

3. “जो रहीम गति दीप की, कुल कपूत की सोय।

बारे उजियारों करे,बढे अंधेरो होय।।” में कौन सा अलंकार है? सही विकल्प चुनिए-

(A) रूपक

(B) संदेह

(C) श्लेष

(D) उत्प्रेक्षा

4. “कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए।

हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए।।” में कौन सा अलंकार है?

(A) अतिशयोक्ति

(B) मानवीकरण

(C) संदेह

(D) उत्प्रेक्षा

5. नीचे दी गयी पंक्तियों में से उपमा अलंकार के उदाहरण को बताइए –

(A) नाथ सकल सख साथ तम्हारे।

(B) वह दीपशिखा सी शांत भाव में लीन

(C) लो यह लतिका भी भर लाई,मधु मुकुल नवल रस गागरी

(D) देख लो साकेत नागरी है यही,स्वर्ग से मिलने गगन में जा रही

6. “कनन-कनक से सौ गुनी,मादकता अधिकाय, वा खाय बौराय जग, या पाय बौराय।।” में कौन सा अंलकार है?

(A) यमक

(B) संदेह

(C) श्लेष

(D) उपमा

7. “हाय फूल-सी कोमल बच्ची,  हुई राख की थी ढेरी” में कौन सा अलंकार है ?

(A) यमक

(B) संदेह

(C) श्लेष

(D) उपमा

8. “अंबर पनघट में डुबो रही, तारा घट उषा नागरी” में कौन सा अंलकार है ?

(A) भ्रांतिमान

(B) उपमा

(C) रूपक

(D) संदेह

9. विकल्प में दी गई पंक्तियों में से अतिशयोक्ति अलंकार के उदाहरण बताइए –

(A) वन शारदी चन्द्रिका चादर ओढ़े।

(B) बीती विभावरी जाग री

(C) नदियाँ जिसकी यशधारा सी बहती है अब भी निशि-वासर

(D) एक साथ रघु ने पैरों से चॉपा अविकल।

10. “मेखलाकार पर्वत अपार, अपने सहस्त्र दृग सुमन फाड़

अवलोक रहा है बार-बार, नीचे जल में निज महाकार।।” में कौन सा अलंकार है ?

(A) अतिशयोक्ति

(B) मानवीकरण

(C) संदेह

(D) उत्प्रेक्षा

11. जहाँ बिना कारण के कार्य का होना पाया जाता जाए, वहाँ कौन सा अलंकार होता है ?

(A) विरोधाभास

(B) विभावना

(C) विशेषोक्ति

(D) भ्रांतिमान

12. जहाँ उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है, वहाँ कौन सा अलंकार होता है?

(A) श्लेष

(B) यमक

(C) भ्रांतिमान

(D) संदेह

13. जहाँ एक ही बार प्रयुक्त शब्द से एक ही स्थान पर दो या दो से अधिक अर्थ निकलते हैं, वहाँ कौन सा अलंकार होता है?

(A) श्लेष

(B) यमक

(C) विभावना

(D) वक्रोक्ति

14. निम्नलिखित में कौन से अलंकर के युग्म का सही उल्लेख किया गया है?

(A) उपमेय में उपमान की संभावना हो -उत्प्रेक्षा

(B) उपमेय में उपमान का आरोप (निषेधरहित) -रूपक

(C) उपमेय में उपमान का आरोप (निषेधसहित)-अपहुति

(D) उपरोक्त सभी

15. अलंकार के प्रमुख प्रकार कौन से है?

(A) शब्दालंकार

(B) अर्थालंकार

(C) आधुनिक(पाश्चात्य)

(D) सभी

16. निम्नलिखित में से अर्थालंकार के प्रकार कौन-कौन से है?

(A) उपमा

(B) उत्प्रेक्षा

(C) अन्योक्ति

(D) उपरोक्त सभी

17. विभावना,उत्प्रेक्षा ,उल्लेख और रूपक किसके प्रकार है?

(A) अर्थालंकार

(B) शब्दालंकार

(C) उपरोक्त दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

18. “रीझि रीझि रहसि रहसि हँसि सि उठे, साँसें भरि आंसु आँसु भरि कहत दई दई” में कौन सा अलंकार है? सही विकल्प चुनिए –

(A) अतिशयोक्ति

(B) उपमा

(C) अनुप्रास

(D) उत्प्रेक्षा

19. पूर्णोपमा और लुप्तोमा किसके प्रकार है ?

(A) उपमा

(B) अन्योक्ति

(C) संदेह

(D) प्रतीप

20. अलंकार का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(A) आभूषण

(B) निसर्ग

(C) श्रृंगार

(D) स्वर्ण काल

21. “पी तुम्हारी मुख बास तरंग, आज भौरे सहकार” में कौन सा अलंकार है।

(A) अन्योक्ति

(B) अतिशयोक्ति

(C) श्लेष

(D) रूपक

22. शब्दालंकार के प्रकार हैं ?

(A) अनुप्रास

(B) यमक

(C) श्लेष

(D) उपरोक्त सभी

23. “रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।

पानी गए न ऊबरे,मोती मानूष चून।।”  में कौन सा अलंकार है?

(A) अन्योक्ति

(B) अतिशयोक्ति

(C) श्लेष 

(D) रूपक

24. “पीपरपात सरिस मन डोला” में कौन-सा अलंकार है?

(A) उपमा

(B) अनुप्रास

(C) श्लेष

(D) यमक

25. “उस काल मारे क्रोध के, तनु काँपने उसका लगा।

मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा।।” में कौन-सा अलंकार है?

(A) अन्योक्ति

(B) उत्प्रेक्षा

(C) यमक

(D) उपमा

26. उपमा के कौन से प्रमुख अंग है ?

(A) उपमेय

(B) उपमान

(C) समान धर्म(गुण) और सादृश्य शब्द

(D) उपरोक्त सभी

27. व्यजंन वर्गों की आवृत्ति किस अलंकार (alankar) की पहचान है ?

(A) वक्रोक्ति

(B) यमक

(C) श्लेष

(D) अनुप्रास

(D) उपरोक्त सभी

28. जिस अलंकार में शब्दों की आवृत्ति यानि एक शब्द एक से अधिक बार प्रयोग हो परन्तु उसका अर्थ अलग-अलग निकले कहलाता है ?

(A) अन्योक्ति

(B) यमक

(C) अनुप्रास

(D) उपमा

29. “कोटि कुलिस सम वचन तुम्हारा” में कौन-सा अलंकार है। सही विकल्प चुनिए –

(A) श्लेष

(B) उपमा

(C) रूपक

(D)  अनुप्रास

30. अनुप्रास के भेद है ?

(A) छेकानुप्रास

(B) वृत्यनुप्रास

(C) लाटानुप्रास

(D) उपरोक्त सभी

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share
Tweet
Pin